मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 21 -- -मुख्यमंत्री से लेकर तमाम संबंधित अधिकारियों से शिकायत मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता: जिले में किसानों को कृषि कनेक्शन मिलने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस देरी से उनकी सिंचाई प्रभावित हो रही है और उन्हें फसलों की सिंचाई के लिए महंगे डीजल पंपों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। विद्युत आपूर्ति पूर्वी के एक उपभोक्ता को मशरूम उत्पादन हेतु बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया गया है, लेकिन विभाग ने इन्कार कर दिया है। सहायक विद्युत अभियंता का कहना है कि मशरूम उत्पादन हेतु अलग से कनेक्शन नहीं दिया जा सकता। कार्यपालक अभियंता भी ऐसा ही कहते हैं। जबकि, उसी बस्ती में कुछ ही दूरी पर एक उपभोक्ता को कृषि कनेक्शन देने की बात कही गई है। विद्युत उपभोक्ता मंच के सचिव राजेश कुमार ने इस बात की शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर मुख्य सचिव तक ...