गुड़गांव, मई 23 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में बुधवार रात को आई आंधी से बिजली और पेयजल आपूर्ति घंटों बाधित रही। सेक्टर, कॉलोनी और सोसाइटियों में करीब 50 पेड़ गिर गए। गनीमत यह रही कि इनकी वजह से जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। रात आठ बजे तेज आंधी के बाद बिजली और पानी व्यवस्था चरमरा गई। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम (एचवीपीएन) ने दौलताबाद, सेक्टर-15 के पार्ट दो और सेक्टर-72 के 220केवीए क्षमता बिजली घर के अलावा 66केवीए क्षमता के बिजली घरों से सप्लाई बंद हो गई। करीब पौने घंटे के बाद तेज हवाएं थमीं। तब जाकर बिजली सप्लाई बहाल की गई। इसके बाद सेक्टर, कॉलोनी और सोसाइटी से बिजली ठप होने कह शिकायतें पहुंचने लगीं। बताया जा रहा है कि डीएचबीवीएन के कस्टमर केयर नंबर पर करीब तीन हजार लोगों ने बिजली आपूर्ति ठप होने की शिकायत की। बिजली का पोल गिरा : सेक्टर...