वाराणसी, नवम्बर 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत पेंशनर्स परिषद की ओर से स्मार्ट मीटर के विरोध में सोमवार को सिगरा स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान डिस्कॉम प्रबंधन के खिलाफ पेंशनरों ने नारेबाजी की। वहीं, सर्किल प्रथम और द्वितीय के अधीक्षण अभियंताओं को ज्ञापन सौंपा। सर्किल प्रथम के एसई आरबी शर्मा के गौरमौजूदगी में कार्यालय में ज्ञापन रिसीव कराया गया। वहीं, सर्किल प्रथम के अधीक्षण अभियंता शैलेंद्र गौतम को ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया। इस मौके पर हुई सभा में परिषद के अध्यक्ष एके सिंह ने बताया कि वाराणसी क्षेत्र में लगभग 4500 पेंशनर्स हैं। वर्तमान में विद्युत पेंशनरों के परिसर पर निजी एजेंसियों की ओर से मीटर लगाने की धमकी उनके मोबाइल पर देकर प्रताड़ित किया जा रहा है। मीटर लगाने के नाम पर धन उगाही की जा रह...