गुड़गांव, अप्रैल 12 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा बिजली पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन गुरुग्राम की मासिक बैठक शनिवार को पूर्व एसडीओ दयानंद की अध्यक्षता में महरौली रोड स्थित विश्राम गृह में हुई। जिसमें कैशलेस चिकित्सा सुविधा नहीं देने पर पेंशनरों ने सरकार के प्रति नाराजगी जताई। बैठक में सर्वप्रथम गत दिवस दिवंगत हुए बिजली पेंशनर्स परिवार से आरती पुत्रवधू चंद्रपाल शर्मा (संरक्षक) तथा नंदकिशोर गुप्ता बीडी की पुण्य आत्मा के लिए सभी ने खड़े होकर दो मिनट मौन धारण करके श्रद्धा सुमन अर्पित की। गुरुग्राम यूनिट प्रधान राजन शर्मा ने कहा कि कैशलेस चिकित्सा सुविधा का अभी तक भी क्रियान्वयन न होने पर बिजली पेंशनरों में सरकार के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है। इस बढ़ती उम्र के साथ पेंशनरों को इलाज की बहुत ही सख्त जरूरत होती है। आठवें वेतन आयोग का लाभ ...