उरई, दिसम्बर 25 -- एट। कस्बा एट के पास 765/400 केवी पावर ग्रिड उप केंद्र सोमई मौजा में बना है। प्रबंधक कृष्ण कुमार यादव ने पुलिस अधीक्षक डा दुर्गेश कुमार को बताया था कि 1 दिसंबर को उप केंद्र के बाउंड्रीवाल में लगी सुरक्षा जाली को काटकर चोर अंदर घुस आए थे। केंद्र के अंदर 13 लट 30 मीट्रिक टन व एक लट 10 मीट्रिक टन लैपविंग कंडक्टर रखा हुआ था।जब उन्होंने देखा तो उसमें से 25 मीट्रिक टन लैपविंग कंडक्टर गायब था। जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये होगी। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कहा था कि इस कंडक्टर को आसपास के जिलों में गलाना संभव नहीं है इसलिए इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से बुधवार को शिकायती पत्र थाने पहुंचा तो प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने चोरी का मुकदमा अज्ञात चोरों के विरुद्ध दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...