मिर्जापुर, मई 13 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। करंट से झुलसे संविदा बिजली कर्मी की मौत के बाद परिजन सोमवार की दोपहर बिजली पावर हाउस केंद्र के गेट पर शव रखकर मुआवजे की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे तहसीलदार व एसडीओ के समझाने पर दो घंटे बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ। स्थानीय थाना क्षेत्र के अहरौरा खास डीह स्थित 132/33 केवीए पावर हाउस पर तीन मई को ट्रांसफार्मर की मरम्मत करते समय करंट की चपेट में आने से झुलसे संविदा बिजली कर्मी धुरिया गांव निवासी 42 वर्षीय रामसकल यादव पुत्र बाबूनंदन यादव की ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान सोमवार को मौत हो गई। परिजन शव लेकर सोमवार की दोपहर अहरौरा पहुंचे। आक्रोशित परिजनों ने दोपहर लगभग दो बजे 132/33 विद्युत उप केन्द्र अहरौरा के गेट पर शव रखकर हंगामा करने लगे। मुआवजे की मांग पर अड़ गए। मामले की जानकारी होते ही उ...