मेरठ, नवम्बर 13 -- लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र की गली नंबर तीन शालीमार गार्डन में बिजली के पार्ट्स बनाने के एक कारखाने में बुधवार रात भीषण आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। आग से लाखों रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। श्यामनगर स्थित निवासी दिलशाद ने शालीमार गार्डन में रेजिडेंशियल एरिया में शाह एंटरप्राइजेज नाम से बिजली के पार्ट्स बनाने का कारखाना खोल रखा है। बुधवार रात कारखाने में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। उसी समय कारखाने के सामने शादी का कार्यक्रम चल रहा था, जिससे भगदड़ मच गई। सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से ताला तोड़कर कारखाने के अंदर पहुंची। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। कारखाने में कई गैस सिलेंडर और ज्वलनशील सामग्री रखी थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने स...