मेरठ, जून 24 -- मेरठ। सूबे में करीब 28 हजार विद्यालयों को प्रदेश सरकार द्वारा बंद करने की तैयारियों और मेरठ में किसान मनोहर की जमीन पर कब्जे के चलते किसान द्वारा आत्महत्या करने के मामलों को लेकर सोमवार को सपाइयों ने जुलूस निकालकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी और महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने कहा पूरे प्रदेश में 27,965 विद्यालय प्रदेश सरकार द्वारा बंद कराए जाने की तैयारी हो रही हैं। इसके अलावा मेरठ जिले में किसान मनोहर की भूमि पर कब्जे के चलते आत्महत्या करने का मुद्दा भी उठाया। जिले में बिजली-पानी संकट का मुद्दा उठाते हुए कहा कि शहर-गांवों में लोग परेशान हैं। किसान फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे। अफसरों सिर्फ आश्वासन द...