गिरडीह, मई 19 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। दो दिन से बिजली और पानी संकट से जूझ रहे लोगों का सब्र रविवार को जवाब दे गया। आक्रोशित लोगों ने रविवार संध्या शहर के एसपी कोठी के समीप गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग को करीब डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया। जाम में शामिल पुरुष और महिलाओं ने बिजली और पानी विभाग के खिलाफ खूब नारेबाजी की। कहा कि बिजली और पानी संकट ने जीना मुश्किल कर दिया है। सूचना पर नगर थाना की पुलिस जाम स्थल पर पहुंची। हालांकि इसके पहले ही जामकर्ताओं ने सड़क जाम को खोल दिया। इसके बाद आवागमन सुचारु हुआ। दरअसल सड़क जाम की सूचना मिलते ही विभाग ने तत्परता दिखाई और मिस्त्री को संकट से निजात दिलाने को कहा। इस पर मिस्त्री ने बिजली खंभे पर चढ़कर प्रभावित क्षेत्र की बिजली चालू कर दी। यह देखकर लोगों ने जाम स्वत: हटा लिए। मौके पर पहुंची टाउन पुलिस ने जामकर्ताओ...