गंगापार, मई 20 -- शंकरगढ़/बारा, हिन्दुस्तान संवाद। शंकरगढ़ विकास खंड सभागार में मंगलवार को दिव्यांगजनों को चिन्हांकन व उपकरण वितरण शिविर में बिजली न होने से डॉक्टरों ने एडीओ पंचायत के सामने हंगामा किया। डॉक्टरों की एडीओ पंचायत से नोकझोंक भी हुई। खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार पटेल ने मामले की जांच की बात कही है। शिविर में 30 दिव्यांगों ने आवेदन किए। इनमें से 18 को प्रमाण पत्र तथा कुल 36 ट्राई साइकिल वितरित की गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...