बक्सर, जुलाई 25 -- पेज पांच के लिए ----- नारेबाजी बिजली कटौती व नहरों में पानी नहीं छोड़े जाने पर लोग आक्रोशित धरना में किसानों बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए की जमकर नारेबाजी फोटो संख्या-11, कैप्सन- शुक्रवार को कोरानसराय चौक पर बिजली कटौती और नहर में पानी नहीं आने के विरोध में प्रदर्शन करते किसान। डुमरांव, निज संवाददाता। प्रखंड के किसान बिजली और पानी को लेकर एक माह से परेशान हैं। लेकिन, न तो बिजली साथ दे रही है, न ही नहरों में पानी छोड़ा जा रहा है। जिनके पास बोरिंग या ट्यूबवेल है, वे बिजली के अभाव में परेशान हैं। सरकारी ट्यूबवेल अधिकांश बंद हैं। जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं, उमस भरी गर्मी में उपभोक्ता जागकर रात गुजारने पर मजबूर हैं। उक्त बातें कोरानसराय चौक पर धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे किसान नेता संतोष दूबे ने कही। इस दौरा...