गिरडीह, जून 17 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। भाजपा के प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा ने कहा कि बिजली-पानी की लचर व्यवस्था से आम जनता परेशान है। झामुमो की सरकार में पूरे राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है। बिजली-पानी व भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा गंभीर है। उक्त मुद्दों को लेकर भाजपा प्रदेश के सभी प्रखंडों में 24 जून को रोषपूर्ण प्रदर्शन करेगी। प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा ने कहा कि बिजली की आंख मिचौली से इस गर्मी में शहर और गांव दोनों जगह की जनता त्रस्त है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना था कि हर घर में पानी पहुंचे। इसके लिए पूरे देश में नल जल योजना से घरों तक पानी पहुंचाने का काम शुरु किया गया। झारखंड में नल जल योजना को राज्य की सरकार ने भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया। जनता की समस्या और परेशानी पर भाजपा आवाज बुलंद करेगी। पंचायत सेवक की मौत की हो उच्च स्त...