रांची, जून 12 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। धमधमिया कॉलोनी में बिजली पानी की समस्या से परेशान होकर कॉलोनी के लोगों ने शुक्रवार को रोहिणी परियोजना का काम तीन घंटे बंद करा दिया। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह नौ बजे धमधमिया कॉलोनी के महिला- पुरूष रोहिणी खदान पंहुचे और खदान का काम बंद करा दिया। लोगों ने खदान के मुख्य सड़क पर सभी गाड़ियों को खड़ा करा दिया और अपनी बिजली पानी की समस्या को लेकर जमकर नारेबाजी की गई। बंदी की जानकारी मिलने रोहिणी परियोजना पदाधिकारी दीपक कुमार भी आये और आंदोलन कर रहे लोगों से बातचीत की। लोगों ने परियोजना पदाधिकारी को बताया गया कि धमधमिया कॉलोनी में काफी समय से बिजली पानी की समस्या व्याप्त है, लेकिन किसी भी अधिकारी ने उस पर ध्यान नहीं दिया है। यहीं नहीं कॉलोनी के लोगों के द्वारा फोन करने पर रोहिणी ई एंड एम के एक ...