भागलपुर, मई 19 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के दिलदारपुर के ग्रामीणों ने रविवार को पानी की किल्लत व बिजली की समस्या को लेकर बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता सागर महतो ने की। बैठक में एक्शन एड और जनप्रिय के गौतम कुमार, सुभाष प्रसाद ने भाग लिया। इस दौरान सोहरा देवी ने कहा कि भीषण गर्मी में हमलोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। सुबह 10 मिनट के लिए पानी आता है। कभी तो ये भी नसीब नहीं होता है। इलाके का चापानल का लेयर नीचे जाने के कारण चापानल नहीं चलता है। वहीं सुदर्शन महतो ने कहा कि गांव को नियमित बिजली नहीं मिलती है। रात को तो शायद ही बिजली रहती है। लोगों ने नियमित बिजली, पानी की सुविधा देने की मांग की है। मौके पर घोलटी महतो, महेंद्र महतो, मंगली देवी, निर्मला देवी, मीना देवी, नीलम देवी, व्यास महतो, ज्ञानदेव महतो, सुरेश महतो,...