बेगुसराय, फरवरी 24 -- नावकोठी, निज संवाददाता। आरटीपीएस कार्यालय की बिजली पर निर्भरता बढ़ गयी है। बिजली की अनियमित आपूर्ति का खामियाजा आवेदकों को भुगतना पड़ रहा है। आवेदक जाति प्रमाणपत्र, आवासीय प्रमाणपत्र , निवास प्रमाणपत्र के लिए रोज आकर लौट रहे हैं। आवेदक शुभम कुमार, शिवम कुमार आदि ने बताया कि ससमय प्रमाणपत्र नहीं बन रहा है। कार्यपालक सहायक रंधीर सिन्हा ने बताया कि इन्वर्टर की बैटरी सोमवार को सुबह अचानक ब्लास्ट हो गयी। इससे प्रमाणपत्रों को बनने में कठिनाई बढ़ गयी है। आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र आदि के कार्य प्रभावित हैं। आवेदक शिवम राज, अनिल पासवान, मो गुलफाम आदि ने बताया कि प्रमाणपत्र बनाने के लिए आवेदन किया है किन्तु बिजली बाधित रहने से नहीं बन रहा है। कार्यपालक सहायक ने बताया कि बिजली की अनियमित आपूर्ति से कामकाज...