लखनऊ, मार्च 20 -- -संघर्ष समिति ने तेज की 09 अप्रैल को लखनऊ में प्रस्तावित रैली की तैयारी लखनऊ, विशेष संवाददाता बिजली के निजीकरण का विरोध कर रहे कर्मियों ने प्रदेश सरकार से इस प्रक्रिया को तत्काल रोके जाने की मांग की है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर गुरुवार को बुलंदशहर और गाजियाबाद में आयोजित बिजली पंचायतों में बिजली के निजीकरण के पीछे भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण की सारी प्रक्रिया निरस्त करने की मांग की गई। वहीं बिजली कर्मियों के विरोध का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। संघर्ष समिति ने निजीकरण के विरोध में 9 अप्रैल को लखनऊ में प्रस्तावित रैली की तैयारी शुरू कर दी है। इसके पहले 24 मार्च को मेरठ में और 29 मार्च को वाराणसी में बिजली महा पंचायत आयोजित की जाएगी। ...