प्रयागराज, मई 9 -- प्रयागराज, संवाददाता। एसआरएन अस्पताल में बिजली आपूर्ति सामान्य न होने से केंद्रीय लांड्री की मशीनें बंद हैं। इससे अस्पताल के विभिन्न वार्डों से निकलने वाले चादर, तकिया, ओटी के कपड़े, पर्दे आदि की धुलाई प्रभावित हो रही है। बुधवार रात 10 बजे के लगभग आई तेज आंधी से अस्पताल में पुरानी बिल्डिंग के सामने नीम का एक पेड़ बिजली के खंभे पर गिर गया था। जिससे बिल्डिंग के सामने लगे बिजली के खंभे भी टूट गए थे। खंभे गिरने से आवश्यक सेवाओं के सुचारू रूप से संचालन की वैकल्पिक व्यवस्था की गयी लेकिन लांड्री में विद्युत आपूर्ति शुक्रवार दोपहर तक सामान्य नहीं हो सकी। हालांकि अस्पताल के विद्युतकर्मी केबल जोड़ने के प्रयास में जुटे रहे। वहीं बुधवार रात से लेकर शुक्रवार दोपहर तक वाले गंदे कपड़े लांड्री में धुलाई के लिए एकत्रित हो गए हैं। वार्ड ...