सहारनपुर, जुलाई 22 -- अंबेहटा अंबेहटा में बिजली विभाग की मनमानी के चलते लोगों को सुचारू रूप से आपूर्ति नहीं मिल रही है। मंगलवार सुबह शिविर में कांवड़ियों को स्नान के लिए पानी नहीं मिलने पर कांवड़ियों ने विद्युत विभाग के एसडीओ जेई के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए विद्युत आपूर्ति को 24 घंटे चलाने की मांग की। शिविर संचालक नरेश गोयल, राजू चौधरी, मुकेश भटनागर आदि ने बताया कि शिविर में करीब 1000 की संख्या में कांवड़िए रुका हुआ है मगर बिजली विभाग की मनमानी के चलते आपूर्ति मात्र 5 से 7 घंटे हो रही है, जिसके चलते पानी के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है आपूर्ति को सुबह 5:00 बजे बंद कर दिया जाता है, जिसके कारण कांवड़ियों को स्नान के लिए भी पानी नहीं मिल पा रहा। बार-बार शिकायत करने के बाद भी बिजली घर के अधिकारी एसडीओ जेई किसी समस्या की ओर ध्यान नहीं द...