लखीमपुरखीरी, जुलाई 16 -- नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली की अघोषित कटौती से लोग परेशान हैं। बुधवार की शाम को सभासद के नेतृत्व में तमाम लोग पावर हाउस पहुंच गए। पावर हाउस का घेराव कर नारेबाजी करते हुए बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुधारने की मांग की। बिजली की आंख मिचौली से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन फॉल्ट से बिजली गुल हो जाती है। दिन में कई बार तो कही केबिल जल गया तो बिजली काट दी गई कही लाइन फाल्ट है तो बिजली काट दी गई। उपभोक्ता बिजली जाने की शिकायत करने को फोन करता है तो फोन रिसीव नही होता है। बुधवार को नगर पंचायत धौरहरा के वार्ड संख्या 15 आजाद नगर के सभासद रिजवान अहमद के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने पावर हाउस पर पहुंचकर घेराव करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि अगर व्यवस्था नहीं सुधारी गई...