हरदोई, जुलाई 20 -- सवायजपुर। जर्जर लाइन, लोकल फॉल्ट और घंटों की रोस्टिंग से किसान परेशान हैं। बिजली नहीं मिलने पर सैकड़ों किसानों ने बिजली उपकेंद्र सवायजपुर का घेराव किया। जेई ने फोन कर पुलिस को बुलाया तब जाकर किसान शांत हुए। किसानों को इस समय तीन घंटे बिजली मिल पाती है। इसमें भी टू फेस, लो वोल्टेज से निजी नलकूप चलते नहीं हैं। इससे गुस्साए कई किसान प्रदर्शन करने पहुंच गए। हो हल्ला किया। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जल्द सुधार कराने की बात कहकर उन्हें शांत कराया। जेई सरफराज अहमद ने कहा 33 केवी 11 केवी की दोनों लाइन जर्जर हैं। विभाग को पत्र पहले ही लिखा जा चुका है, जब तक जर्जर लाइन सही नहीं होती सवायजपुर में बिजली की स्थिति ऐसी ही रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...