फिरोजाबाद, अगस्त 10 -- पाढ़म। तहसील क्षेत्र के पाढ़म फीडर से जुडे गांवों में दो दिन से विद्युत आपूर्ति नहीं मिलने पर किसानों का गुस्सा फूट गया। तीन गांवों के किसान एकत्रित होकर बिजलीघर पहुंचे और ताला लगाकर नारेबाजी की। किसानों का आरोप था बिजली न मिलने से फसलें सूख रही हैं। जेई का कहना है कि तकनीकी खामी के चलते आपूर्ति नहीं मिल पा रही थी। कस्बा पाढ़म में मौजूद बिजलीघर से क्षेत्र के गांव नगला धीर, नगला गवे, चनारी को भी विद्युत आपूर्ति दी जाती है। तकनीकी खराबी के चलते तीनों गांवों के साथ अन्य गांवों की आपूर्ति बंद हैं। दो दिन से न तो घरेलू बिजली मिल रही और न ही किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मिल रही है। घरेलू बिजली नहीं मिलने से लोग परेशान हैं वहीं किसानों को बिजली नहीं मिलने से सिंचाई का कार्य प्रभावित हो रहा है। शनिवार शाम नगला धीर निवासी ...