गिरडीह, अप्रैल 28 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। आधे शहर में बिजली लगातार दस घंटे तक कटी रही। अन्य इलाकों में बिजली का आना-जाना लगा रहा। इससे उमस गर्मी लोगों को जहां परेशान करती रही, वहीं बिन बिजली ने संडे की छुट्टी का मजा किरकिरा कर दिया। बिजली नहीं रहने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित रही। महिलाएं और बच्चे हलकान-परेशान होने के साथ सम्बंधित विभाग को कोसते रहे। सुबह नौ बजे, जो बिजली गई, वह फीडर नंबर-3 में देर संध्या 7 बजे लौटी। इसके बाद भी इसकी आंखमिचौली चलती रही। फीडर-1, 2 और 4 में भी बिजली लड़खड़ाई रही। बिजली कटौती से उद्योग-धंधे भी प्रभावित हुए। इस कारण गर्भी भी लोगों पर भारी पड़ी रही। अनुपयोगी रहा एसी, कूलर और पंखे: भंडारीडीह, मोहनपुर, बोड़ो, लखारी, हाजी जमील रोड, शक्तिनगर, शशांगबेड़ा, जगपतारी सहित कई इलाकों की बिजली पूरे दिन बाधित रही। इस कारण...