लखनऊ, जनवरी 30 -- - महाकुंभ को देखते हुए प्रयागराज के बिजलीकर्मी आंदोलन से दूर रहेंगे लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ और राजस्थान में बिजली निजीकरण के फैसले के खिलाफ 31 जनवरी शुक्रवार को समूचे देश में बिजलीकर्मी विरोध प्रदर्शन करेंगे। विरोध प्रदर्शन के माध्यम से संबंधित राज्य सरकारों पर निजीकरण का फैसला वापस लिए जाने का दबाव बनाएंगे। यूपी में इस विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने जोरदार तैयारियां की है। वहीं गुरुवार को भी प्रदेश के सभी जिलों तथा परियोजना मुख्यालयों पर बिजली कर्मियों ने मोमबत्ती जुलूस निकालने के साथ ही विरोध प्रदर्शन किया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश ने कहा है कि महाकुंभ आयोजन को देखते हुए प्रयागराज के बिजली कर्मियों को दो फरवरी तक आंदोलन से दूर रह...