अलीगढ़, जून 5 -- फोटो... प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एसीएम प्रथम को ज्ञापन सौंपा बिजली कर्मचारियों के आंदोलन का किया समर्थन अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। बिजली के निजीकरण के विरोध में यूपी के किसान संगठनों की साझा अपील पर क्रांतिकारी किसान यूनियन ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया। पहले सभी सुबह 11 बजे से तस्वीर महल स्थित राजा महेंद्र प्रताप सिंह पार्क में जमा हुए। यहां से ट्रैक्टरों पर सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। करीब 2 बजे पार्क से रैली की शक्ल में सैकड़ों किसान एकजुट होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। रैली के दौरान किसानों ने नारेबाजी की। ये बिजली बांध हमारे हैं, हम इन्हें बिकने नहीं देंगें, ये खंभे तार हमारे हैं, हम इन्हें बिकने नहीं देंगें, सस्ती बिजली, सस्ता पानी, मांग रही है मजदूर किसानी जैसे नारे लगाए। कलेक्ट्रेट में एसीए...