शाहजहांपुर, मई 21 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की दो प्रमुख विद्युत वितरण कंपनियों पूर्वांचल और दक्षिणांचल डिस्कॉम के निजीकरण के खिलाफ शाहजहांपुर में एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में जनपद शाखा के सभी अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंता अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर एकत्र हुए और निजीकरण के फैसले का जोरदार विरोध किया। सभा को संबोधित करते हुए जेई संघ के जनपद सचिव अजय कुमार यादव ने कहा कि बिजली का निजीकरण किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगा और इसका हर स्तर पर कड़ा विरोध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निजीकरण से बिजली की दरों में वृद्धि होगी, जिससे गरीब परिवारों को भारी आर्थिक बोझ उठाना पड़ेगा। जेई संघ के जनपद अध्यक्ष श...