गोरखपुर, जून 12 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली के निजीकरण के विरोध सहित नौ सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश किसान सभा जिला इकाई गोरखपुर के कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड चौरीचौरा के मोतीराम अड्डा स्थित कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्र सौंपा। उत्तर प्रदेश किसान सभा के जिला सचिव शिव बचन यादव कर नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व किसानों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों से सम्बंधित नारे लगाते हुए अपनी मांग को पूरा करने को कहा। मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन में बिजली के निजीकरण और स्मार्ट मीटर लगाने का फैसला वापस लेने, कृषि बाजार (विपणन) नीति वापस लेने, मंडियों का निजीकरण ठेका, खेती सहकारिता का निगमीकरण की नीति वापस लेने, एमएसपी के लिए गारंटी कानून बनाने, किसानों कर...