एटा, जुलाई 9 -- बुधवार को विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति केंद्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर बिजली कर्मियों ने अरुणा नगर स्थित सर्किल कार्यालय पर बिजली निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन पदाधिकारी अजीत उपाध्याय ने बताया कि सरकार प्रदेश के कई विद्युत वितरण निगमों को खत्म कर बिजली प्रबंधन निजी कंपनियों के हाथों को सौंपने की बात कर रही है। इससे एक तरफ विद्युत निगमों के हजारों कर्मचारियों को नौकरी गवाने का डर बना हुआ है। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को भी मंहगी बिजली की मार से जूझना पड़ सकता है। इस समस्या को देखते हुए केंद्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान एसडीओ रौशन चौधरी, विजय गुप्ता, अतुल यादव, दिलीप भारती, उग्रसेन, पवन दुबे, इममरान खान आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...