अलीगढ़, मई 26 -- कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार का किसान संगठनों ने किया समर्थन अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। बिजली निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों के साथ अब किसानों ने भी सड़कों पर उतरने का ऐलान किया है। संयुक्त किसान मोर्चा की राज्य इकाई ने रविवार को वर्चुअल बैठक कर ये निर्णय लिया है। उप्र. के किसान संगठनों ने 29 मई से कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार और आंदोलन का समर्थन करने का फैसला लिया है। राज्य की बिजली के निजीकरण के फैसले को वापस लेने की मुख्य मांग को लेकर 4 जून को प्रदेश के संयुक्त मोर्चा के सभी घटक किसान संगठन मिलकर जिला मुख्यालयों पर विरोध दर्ज करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगें। साथ ही पावर कारपोरेशन द्वारा बिजली दरों में वृद्धि के प्रस्ताव और स्मार्ट मीटर योजना का विरोध किया जाएगा। मोर्चा गांव-कस्बों और शहरी इलाकों ...