वाराणसी, जून 20 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वांचल डिस्कॉम के प्रस्तावित निजीकरण और हाल में हुए स्थानांतरण के विरोध में गुरुवार को कर्मचारियों ने बेमियादी सत्याग्रह शुरू किया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले भिखारीपुर हाइडिल कॉलोनी के मुख्य द्वार पर वे सत्याग्रह पर बैठे। इसके पूर्व कर्मचारी परिसर में विरोध जताने के लिए जा रहे थे, जिन्हें गेट पर ही रोक दिया गया। इसके बाद वे गेट के बाहर ही सत्याग्रह पर बैठ गये। उधर, कर्मचारी नेताओं ने बताया कि सैकड़ों कर्मचारियों ने नियामक आयोग पर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया है। संघर्ष समिति ने आरोप लगाया है कि निजी घरानों के दबाव में निजीकरण के आरएफपी डॉक्यूमेंट पर नियामक आयोग से अभिमत लेने की तैयारी है, जिससे बिजलीकर्मियों में गुस्सा है। वहीं आरोप लगाया कि बिजलीकर्मियों के उत्पीड़न...