भदोही, मई 23 -- भदोही, संवाददाता। बिजली निजीकरण के खिलाफ लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी विरोध प्रदर्शन का क्रम जारी रहा। शहर के हरियांव स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन किया गया। दिन में दो से लेकर पांच बजे तक कार्य बहिष्कार किया गया। बता दें कि पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के विरुद्ध उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों की तरह भदोही में भी विरोध दर्ज कराया गया। गुरुवार को भी दो बजे से लेकर पांच बजे शाम तक विरोध प्रदर्शन किया गया। राज्य विद्युत परिषद जूनियर संगठन एवं विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी भी रहे। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के इंजीनियर विनोद प्रजापति ने बताया कि 28 मई तक इसी तरह ती...