लखनऊ, जुलाई 8 -- लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर नौ जुलाई 12 सूत्री मांगों को लेकर हुंकार भरेंगे। बुधवार को स्व. बीएन सिंह जी की मूर्ति पर शिक्षक, आउटसोर्स संविदा कर्मचारी एकत्र होकर बिजली के निजीकरण और विद्यालय के विलय सहित 12 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी के जरिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजेंगे। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष कमल अग्रवाल सहित अन्य सम्बद्ध संगठनों के प्रांतीय पदाधिकारी संदीप पांडे, राम भजन मौर्य, रंजीत कुमार, परमेश्वर सिंह ने संयुक्त रूप से बतया कि अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन, केंद्र राज्य सरकार के कर्मचारी एवं स्वतंत्र यूनियनों के आह्वान पर नौ जुलाई की हड़ताल देश भर में होगा। इस हड़ताल में भारी संख्या में आंदोलनकारी इकठ्ठा होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...