मेरठ, अक्टूबर 14 -- निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने सोमवार को 320वें दिन भी विरोध प्रदर्शन किया। कहा कि निजीकरण के प्रस्ताव प्रदेश सरकार रद करे। जब तक निजीकरण का प्रस्ताव रद नहीं होगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगी। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने विधानसभा की प्राक्कलन समिति अध्यक्ष एवं मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल से फोन पर बात की। बातचीत में अमित अग्रवाल ने कहा कि वर्टिकल रिस्ट्रक्चरिंग के बाद मेरठ की बिजली व्यवस्था पहले से खराब हो गई है। बताया कि 12 सितंबर 2025 को हुई प्राक्कलन समिति की बैठक में भी प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष के पद से उन्होंने वर्टिकल रिस्ट्रक्चरिंग का प्रबल विरोध किया था। अमित अग्रवाल ने कहा कि विद्युत वितरण की वर्टिकल रिस्ट्रक्चरिंग आम उपभोक्ताओं के हित में नहीं है, अतः इसे वापस लिया जाए। विद्युत कर्मचारी सं...