गोरखपुर, नवम्बर 11 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। राप्तीनगर डिपो में इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा, जिसके लिए बिजली निगम नई लाइन बनाने की तैयारी कर रहा है। इस कार्य में करीब 1.33 करोड़ की लागत आएगी, जो परिवहन निगम, बिजली निगम को देगा। बता दें कि परिवहन निगम इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए राप्ती नगर बस डिपो में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने जा रहा है। इस चार्जिंग स्टेशन को बिजली देने के लिए बिजली निगम, राप्तीनगर ओल्ड उपकेंद्र से बस डिपो तक 11 केवी की एक नई लाइन बनाएगा। इसके लिए 11 मीटर के 16 एसटीपी पोल लगाए जाएंगे। इसके अलावा चार्जिंग स्टेशन के लिए 250 केवीए का पांच ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा। इस कार्य के लिए परिवहन निगम, बिजली निगम को 1.33 करोड़ रुपये देगा। बिजली निगम चार्जिंग स्टेशन को निर्बाध बिज...