उन्नाव, सितम्बर 10 -- उन्नाव, संवाददाता। एमएलसी ने अधीक्षण अभियंता पर मनमाने रवैये का आरोप लगाते हुए शिकायत ऊर्जा मंत्री से की है। उन्होंने एसई पर जांच के नाम पर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर वायरल पत्र में कई अहम बिंदुओं पर जांच की मांग उठाई है। हालांकि, आपका अपना हिंदुस्तान अखबार इस वायरल पत्र की पुष्टि नही करता है। वायरल पत्र के अनुसार एमएलसी रामचंद्र प्रधान ने ऊर्जा मंत्री को जिले की गतिविधियों से रूबरू कराया। बताया कि बिजली निगम के जनपदीय एसई द्वारा अपने पद की गरिमा के विपरीत काम किया जा रहा है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व जनता की शिकायत पर मेरे द्वारा कई बार टेलीफोनिक वार्ता की गई पर कोई समुचित उत्तर नही मिला। उन्नाव की सप्लाई में लगा पॉवर ट्रांसफार्मर दो बार जला, इससे विभाग को भारी राजस्व का नुकसान हुआ है, फिर भी इन...