गोरखपुर, नवम्बर 28 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। बिजली निगम ने जीनस कंपनी से 6800 पुराने मीटर और सिलिंग स्लिप को जल्द से जल्द परीक्षण खंड में जमा करने के लिए कहा है। इसके लिए बिजली निगम इन मीटरो की सूची जीनस कंपनी को उपलब्ध करवाएगा। इसके साथ ही निगम ने वर्तमान में रिजेक्टेड 3787 मीटर को 30 नवंबर तक उपलब्ध करवाने को कहा है। बता दें कि बिजली निगम को 6800 पुराने मीटर नहीं मिल रहे हैं। इन मीटरों में तमाम ऐसे हैं, जिनकी सिलिंग स्लिप भी बिजली निगम के पास नहीं है। जिसकी वजह से उपभोक्ताओं के बिल भी नहीं बन पा रहे हैं। मामले को 'हिंदुस्तान' ने अपने 20 नवंबर के अंक में प्रकाशित किया था। जिसके बाद बिजली निगम में हड़कंप मच गया। बिजली निगम ने जीनस के जिम्मेदारों से उपभोक्ताओं के परिसर से उतारे गए 6800 पुराने मीटर और सिलिंग स्लिप को जल्द से जल्द परीक्षण ख...