गोरखपुर, फरवरी 27 -- प्रदर्शन गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली विभाग के निजीकरण के फैसले का विरोध बढ़ने लगा है। इस विरोध-प्रदर्शन में बिजली कर्मचारियों के साथ राजनीतिक दल भी कूद पड़े हैं। गुरुवार को वामपंथी संगठनों ने सरकार द्वारा निजीकरण के फैसले का भी जोरदार तरीके से विरोध किया है। गुरुवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर इसको लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने निजीकरण के फैसले को वापस लेने की मांग की। इसको लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। इसकी अगुआई जिला सचिव शिवबचन यादव ने की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली के निजीकरण के फैसले से उपभोक्ता सकते में है। बिजली लगातार महंगी होती जा रही है। निजीकरण से बिजली की दरों में और इजाफा हो जाएगा। सरकार लगातार सार्वजनिक उपक्रम को निजी...