फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 3 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। बिजली निगम के जेई अजय सिंह के खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में याचिका दायर की गयी है। कुम्हौली ताजपुर के प्रांशु द्विवेदी ने अदालत में दी गयी अर्जी में कहा कि उसकी बहन मोदनी निवासी खानपुर के मकान का लेंटर पूरा होने के बाद बिजली कनेक्शन का आवेदन 25 अपै्रल को कराया था। हार्डकापी भी लकूला पावर हाउस में जमा करायी थी। अवर अभियंता अजय सिंह ने 3 मई को बिना सर्वे कराये आपत्ति लगा दी। जिसमें बताया गया कि मकान निर्माणाधीन है जबकि मकान की छत पूरी हो चुकी है। अवर अभियंता से संपर्क किया तब 7 मई को उसके साथ एक लाइनमैन को भेजकर सर्वे कराया गया। इसकी वीडियोग्राफी भी मौजूद है। सर्वे कराने के बाद 13 मईको जेई से संपर्क किय तो उन्होंने बताया कि मकान में बिजली कनेक्शन हो जायेगा मगर उसके लिए सात हजा...