शाहजहांपुर, दिसम्बर 28 -- बिजली निगम में बकाए बिल पर छूट के लिए महीने के अंतिम सप्ताह में बकाएदार उपभोक्ताओं की भीड़ बढ़ गई है। जिले के जलालाबाद, तिलहर, बंडा, खुटार, पुवायां, कटरा सहित कई इलाकों में कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में कई बार सर्वर धीमा चलने और उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या के कारण काउंटर कम पड़ गए। शनिवार को पुवायां ब्लॉक के बलेली गांव में लोग सुबह से शाम तक खड़े रहे, लेकिन सर्वर बाधा के चलते कई लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका। नाराज उपभोक्ताओं ने कर्मचारियों से शिकायत जताई और हंगामा किया। मौके पर पहुंची एक्सईएन पुनीत निगम ने उपभोक्ताओं को शांत किया और रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित किया। अधिकारियों ने लोगों से संयम बनाए रखने और अधिकारियों के मार्गदर्शन में रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की। इस दौरान निगम ने सर्वर सुचारू करने और काउंट...