गुड़गांव, मई 5 -- गुरुग्राम। डीएचबीवीएन के उपमंडल अभियंता को धमकाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक पर पेट्रोल पंप दिलवाने के नाम पर 57 लाख की धोखाधड़ी करने का भी आरोप है। गत एक अप्रैल को थाना सेक्टर-56 पुलिस में डीएचबीवीएन के उपमंडल अभियंता ने एक शिकायत दी थी। उपमंडल अभियंता ने आरोप लगाया था कि घर के सामने लगे बिजली के खंभे को हटवाने के लिए एक युवक ने उसे धमकाया है। यह युवक खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी बता रहा था। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गांव नाथूपुर से गिरफ्तार किया। उसकी पहचान गांव नाथूपुर निवासी 39 वर्षीय अमित चौधरी के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अक्सर खुद को समाज में राजनीतिक प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में प्रस्तुत करता था। इसके चलते उसके एक जानकार ने उससे एक प्लॉट के पास से बिजली का खंभा स्थान...