फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 24 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। बिजली निगम में आउट सोर्सिंग भर्ती में जो गोलमाल हुआ है और ट्रांसफर पोस्टिंग में जो खेल किया जा रहा है उस प्रकरण पर सांसद की ओर से नाराजगी जताये जाने के बाद जिला प्रशान हरकत में आया फिर भी मनमानी की हद तो यह है कि बिजली निगम के अफसरों ने अभी तक सीडीओ को मांगी गयी पत्रावली अभी तक उपलब्ध नहीं करायी है। इससे जांच का कार्य आगे नहंी बढ़ पा रहा है। बिजली निगम के रवैये पर पिछले दिनों ही सांसद ने सवाल उठाये थे । आउट सोर्सिंग भर्ती के अलावा ट्रांसफर, पोस्टिंग में खेल का प्रकरण भी सुर्खियों में रहा था। इसी के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच कमेटी बनायी गयी। सीडीओ की अध्यक्षता में बनायी गयी कमेटी में एक्सईएन सिंचाई, ट्रांसमिशन, सीनियर ट्रेजरी अफसर भी शामिल हैं। कमेटी गठन होने के बाद अभी तक जांच ...