शाहजहांपुर, दिसम्बर 8 -- बिजली बिल में छूट को लेकर लगाए गए कैंप में उपभोक्ताओं की संख्या बहुत कम रही। जिसको बिजली निगम के अधिकारियों ने रविवार को प्रचार प्रसार किया, लेकिन कैंप में भीड़ नहीं हो सकी। बिजली निगम के अधिकारियों ने जिले के विभिन्न इलाकों में रविवार को कैंप लगाया, जिसमें शाम तक करीब 450 बकायेदार उपभोक्ताओं के रजिस्ट्रेशन कराए गए। इसी तरह शहर में अब्दुल्लागंज विद्युत उपकेंद्र में जेई राजेश सैनी ने चारखंबा मोहल्ले में कैंप लगाकर बकायेदार उपभोक्ताओं के रजिस्ट्रेशन कराकर करीब दो लाख रुपए का राजस्व जमा कराया। इसी तरह निगोही में जेई ने कैंप लगाकर उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराए। बिजली निगम के प्रभारी एसई ऋषिपाल सिंह ने बताया कि बकायेदारों के लिए लगातार कैंप लगाए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...