गोरखपुर, अप्रैल 30 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। भीषण गर्मी में बिजली निगम की सुस्ती का खामियाजा आठ लाख उपभोक्ता भुगत रहे हैं। जर्जर तार व एबीसी बदलने का जो काम इस माह पूरा हो जाना चाहिए था, वह काम अभी 50 प्रतिशत भी पूरा नहीं हो सका है। शहर से लेकर गांव तक इस उमस भरी गर्मी में उपभोक्ताओं को छह-सात घंटे कटौती झेलनी पड़ रही है। यह मुसीबत अभी खत्म भी नहीं होनी वाली है। क्योंकि, अभी छह माह के बाद ही निगम कामों को पूरा करा पाएगा।आरडीएसएस (रिवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) के तहत जर्जर तार बदला जा रहा है। इसके तहत करीब 180 करोड़ के काम चल रहे हैं। इसके अलावा नए बिजनेस प्लान के तहत 20 करोड़ रुपये हाल ही में मिले हैं। काम की बात करें तो निगम खुद स्वीकार कर रहा है कि शहर से लेकर गांव तक में अब तक आरडीएसएस के तहत केवल 50 फीसदी काम ही पूरे हुए...