कार्यालय संवाददाता, जून 1 -- यूपी के गोरखपुर में ठेकेदार और बिजली निगम की लापरवाही से निजी फर्म का एक लाइनमैन गंभीर रूप से घायल हो गया। सुमेर सागर पर बिजली की मेन सप्लाई ठीक करने के दौरान वह बगल से गुजर रही दूसरी लाइन की चपेट में आने से झुलसकर तार में फंस गया। ठेकेदार के साथ काम करने वाला एक व्यक्ति एक हाथ से ही उसे उतारने लगा, जिसकी वजह से वह सिर के बल करीब आठ मीटर ऊपर पोल से जमीन पर गिर गया। उसकी हालत गंभीर है। पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि आपका लाइन हिन्दुस्तान वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि लाइनमैन का नाम संजय कुमार है और वह अमरोहा का रहने वाला है। घटना के बाद ठेकेदार ने इलाज के लिए उसे मेडिकल कॉलेज रोड स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को द...