गोरखपुर, अक्टूबर 1 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। बिजली निगम का निर्बाध बिजली का दावा पहले दिन ही ध्वस्त हो गया। मंगलवार को सुबह से ही शहर के कई क्षेत्रों में घंटों बिजली गुल रही, तो कई इलाकों में बिजली की आवाजाही लगी रही। बिजली निगम ने दावा किया था कि शारदीय नवरात्र पर उपभोक्ताओं को मां दुर्गा का पट खुलने से लेकर विसर्जन तक निर्बाध बिजली देगा, लेकिन मंगलवार सुबह ही रानीबाग उपकेंद्र के कठउर फीडर की विद्युत आपूर्ति करीब 2:30 घंटे ठप रही, जिससे करीब 1500 उपभोक्ता प्रभावित रहे। हालांकि उपकेंद्र के जेई मोती लाल भारद्वाज का कहना है कि क्षेत्र के पथरा में 11 केवी का तार टूट गया था जिसे दुरुस्त करके करीब 1 घंटे में बिजली बहाल कर दिया गया। वहीं शाहपुर उपकेंद्र के संत हुसैन नगर फीडर और विष्णु मंदिर फीडर से जुड़े क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति भी करीब एक...