गोरखपुर, जुलाई 13 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। बिजली निगम के अभियंताओं व कर्मचारियों के आवास पर स्मार्ट मीटर लगने शुरू हो गए हैं। जिले में तीन हजार कार्यरत व सेवानिवृत्त अभियंता व कर्मचारी हैं। सभी के आवास पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। बिजली निगम इनसे प्रति माह फिक्स चार्ज लेगा। अभियंताओं ने इसका विरोध किया है। उनका कहना है कि यह नियमों का उल्लंघन है। बिजली निगम के कर्मचारियों को उनके ग्रेड के हिसाब से बिजली का बिल देना होता है। बिल के यह रुपये कर्मचारी के वेतन से कट जाते हैं। यदि किसी कर्मचारी ने एसी लगवाई तो इसकी सूचना अलग से देनी होती है। इसके एवज में भी प्रति माह प्रति एसी 650 रुपये फिक्स चार्ज कटते हैं। एसी की संख्या बढ़ने पर इसकी सूचना देनी होती है। इसके आधार पर फिक्स रेट बढ़ाया जाता है। चेयरमैन डा. आशीष गोयल ने पिछले वर्ष सभी अभियंत...