लखनऊ, सितम्बर 15 -- ऊर्जा निगमों में जेई और एई के पदों पर तकरीबन 350-350 पद खाली हैं। अभियंता दिवस के अवसर पर राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने इन पदों पर भर्ती की मांग की है। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि इन पदों पर भर्ती किए बिना अच्छी उपभोक्ता सेवाएं नहीं दी जा सकतीं। जब उपभोक्ता टैरिफ के मुताबिक पूरा शुल्क अदा कर रहा है तो वह बेहतर सेवाओं का भी हकदार है। अवधेश ने कहा कि जेई और एई के अतिरिक्त टेक्नीशियन और अन्य पद भी खाली हैं। अगर राष्ट्रीय मानक के मुताबिक बिजली निगमों में नए पदों का सृजन किया जाए तो 1000-1000 पदों पर भर्ती करनी होगी। जब सही तादाद में अभियंता होंगे तो उपभोक्ताओं को अच्छी सेवा मिलेगी। उनकी समस्याओं का समय से समाधान हो सकेगा। सरकार को निजीकरण के बजाय उपभोक्ताओं के हित में बिजली अभियंताओं की भर्ती कर...