बरेली, अक्टूबर 11 -- बरेली। सीएम डैश बोर्ड की सितंबर की रैंकिंग शुक्रवार को जारी हुई। विकास और राजस्व कार्यों की रैंकिंग में बरेली को 26वां स्थान प्राप्त हुआ है। अगस्त में बरेली का पांचवा स्थान था। केवल विकास कार्यों की रैंकिंग में बरेली 51वें स्थान पर है। पिछले महीने जिला सातवें स्थान था। शुक्रवार को मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की रैंकिंग में हमीरपुर सबसे आगे है। बरेली ने नौ अंकों के साथ 26वां स्थान प्राप्त किया है। सिर्फ विकास कार्यों की बात की जाए तो बरेली की रैंक 51वी है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, दैनिक विद्युत आपूर्ति, विद्युत बिल में सुधार में जिले को डी रैंक मिली है। एनआरएलएम और लोक निर्माण विभाग से पुलों के निर्माण में सी रैंक प्राप्त हुई है। अतिरिक्त ऊर्जा, फैमिली आईडी, निपुण परीक्षा, पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना में बी रैंक म...