बेगुसराय, मई 29 -- बेगूसराय। सुहृदनगर स्थित महिला डाकघर में गुरुवार को बिजली नहीं रहने से घंटो कार्य प्रभावित रहा। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ी। डाकपाल खुशबू कुमारी ने बताया कि सुबह में ही फेज उड़ जाने के कारण डाकघर में लो वोल्टेज की समस्या आ गई। कुछ देर यूपीएस पर उपभोक्ताओं का कार्य किया गया। बाद में यूपीएस भी काम करना बंद कर दिया। इस कारण डाकघर के सभी कार्य प्रभावित हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...