अररिया, जून 24 -- सिकटी, एक संवाददाता। सिकटी प्रखंड क्षेत्र के मजरख पंचायत स्थित कुआंपोखर गांव के वार्ड 11 और 13 के लोग आज भी लालटेन युग मे जी रहे हैं। यहां के लोगों का आज भी बिजली सपना बना हुआ है। यहां के 50 घरों के करीब 300 लोगों को बिजली नही रहने से वे ढिबरी की रोशनी मे जीवन बिताते हैं। जहां ढिबरी के लिए सरकार द्वारा इन दिनों किरासन भी बंद कर दिया गया जहां डीजल की ढिबरी जलाकर लोग अंधेरे मे कष्टदायक जीवन जीते हैं। बिजली की समस्या को लेकर कुआअंपोखर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने बिजली जैसी मूलभूत सुविधा नहीं रहने के कारण आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने सरकार और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे गुड्डू कुमार, कन्हैया मंडल, शंकर राय, नत्थू मंडल, भवेश मंडल, लाली कुमारी, सुशील ...