प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 8 -- आंधी में पेड़ गिरने के करीब 24 घंटे बाद भी दो फीडर से जुड़े लगभग 85 गांव की बिजली आपूर्ति बाधित हुई। नाराज ग्रामीण उपकेंद्र पहुंचे और हंगामा करते हुये नगरीय उपकेंद्र के सभी फीडर को बंद करा दिया। ग्रामीणों का आक्रोश देख एसडीओ, जेई मोबाइल स्विच ऑफ कर भाग निकले। मामले की जानकारी पर पहुंची रानीगंज कोतवाली पुलिस ने समझा कर किसी तरह से ग्रामीणों को शांत कराया। रानीगंज ग्रामीण उपकेंद्र से जुड़े लक्ष्छीपुर नार्थ, रामनगर ईस्ट फीडर की आपूर्ति गुरुवार शाम से ही ठप है। उपकेंद्र के पीछे भागीपुर गांव में दोनों फीडर को आपूर्ति करने वाली 11 हजार केवीए की लाइन पर पेड़ गिर गया था। सात पोल का तार टूटने के बाद से आपूर्ति बाधित है। हालांकि उपकेंद्र की ओर से शाम तक मरम्मत का भरोसा दिया गया। मरम्मत नहीं होने से नाराज सैकड़ों लोग शुक...